बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम नए एयरपोर्ट का नामकरण करने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है।श्री वाजपेयी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद सामाजिक,राजनीतिक और अन्य दलों के लोग इस बात को लेकर अपनी सहमति बना रहे हैं।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के शोक से अब भी देश उबर नहीं पा रहा है।उनके चाहने वाले अपने अपने तरीके से श्री वाजपेयी को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के जननायक श्री वाजपेयी के नाम चकरभाठा में बन रहे नए एयरपोर्ट का नामकरण करने सोशल मीडिया पर मानो जंग छिड़ गई है।राजनीतिक हो या सामाजिक हर कोई अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चकरभाठा एयरपोर्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए बाकायदा वाट्सप ग्रुपों में लिख अन्य मेम्बर्स की सहमति मांगी जा रही है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्री वाजपेयी की लोकप्रियता के साथ उनका बिलासपुर से कितना जुड़ाव था।वही सब लोग इसे सच्ची श्रद्धांजलि देकर इस बात पर अपनी सहमति भी जता रहे हैं।