अफसरों ने अमर संग तिहार मनाने हाथ जोड़े फिर भी नहीं जुटी भीड़

गणवेष में पहुंचा अमला

बिलासपुर. मस्तूरी हाईस्कूल प्रांगण में मंगलवार को  बोनस तिहार के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री अमर अग्रवाल के लिए अफसरों ने हाथ जोड़े फिर भी नहीं आए किसान और कार्यकर्ता.

धान उत्पादन के लिए प्रदेश में अव्वल जिले में करोड़ों रुपए का बोनस किसानों को बांटा जाएगा। इसके लिए सरकार प्रत्येक जिले में बोनस तिहार समारोह मना रही है। मस्तूरी के लाखों किसानों को बोनस देने के लिए मंत्री अमर मंगलवार को मस्तूरी पहुँचे थे।बोनस तिहार के लिए हाईस्कूल मैदान को जल्दबाजी में सजाया गया था। यहाँ तक कि छात्रों को भी ये नहीँ पता था कि मंगलवार को कार्यक्रम के चलते हाईस्कूल में अवकाश है ।लिहाजा 10 से 15 किलोमीटर दूर से स्कूली बच्चे उमस भरी में हाईस्कूल पहुँचे और शायद भीड़ का हिस्सा बने

मजेदार बात यह है कि मस्तूरी  ब्लाक मुख्यालय के अफसरों को अधिक से अधिक किसानों को लाने टारगेट दिया गया था. अधिकारियों ने आनन फानन में मध्यान भोजन समूह ,रेडि टु इट समूह और कुछ् ग्राम पंचायत के सरपंचो को 20 -20 लोगों को लाने का मौखिक फरमान जारी कर दिया।  भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मैदानी स्तर के कर्मचारियों को इस टारगेट को पूरा करने में पसीना छूट गया.  न तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में आने में ज्यादा रुचि  दिखाई न  पब्लिक ने. अंत मे अधिकारियों ने  किसानों व आम लोगों को भीड़ इकट्ठा करने के लिए हाथ पांव जोडऩा शुरू कर दिए । कई महिला समूहों को फ़ोन कर कर के बुलाया गया और कहा गया कोई नहीं तो कम से कम स्वयं आ जाओ । इधर महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं  को भी बुलाया गया. इसमें कुछ विभागीय गणवेश में कार्यक्रम में पहुँच गई। तो कुछ सिविल ड्रेस में पहुंचा.

समस्या में फंसा निवारण शिवि

यहां जनसमस्या निवारण शिविर भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था मगर आसपास के ग्रामीणों को सूचना ना होने के कारण जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदनकर्ता नहीं पहुंचे. पूरे कार्यक्रम के दौरान केवल 10 से 12 स्थानीय आवेदनकर्ता ही शिविर तक पहुंच पाए लिहाजा शिविर लगभग फेल रहा

You May Also Like

error: Content is protected !!