आईजी ने प्रेस क्लब से कहा, नसीहत देंगे बद्मिजाज ट्रेनी आईपीएस को..

बिलासपुर. कोतवाली थाने के ट्रेनी आईपीएस की वर्दी का रौब सर चढ़ के बोल रहा है पोस्टिंग के बाद से ही उनके व्यवहार को लेकर आमजन और पत्रकार जगत में अभी से आक्रोश दिखने लगा है वही मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार की घटना में इजाफा होता देख प्रेस क्लब ने ट्रेनी आईपीएस के खिलाफ मोर्चा खोलकर आईजी को ज्ञापन सौप ट्रेनी आईपीएस को शिक्षा का पाठ पढ़ाने की नसीहत दी है..

प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा के नेतृत्व में मंगलवार की शाम प्रेस क्लब के सदस्यों ने आईजी दीपांशु काबरा से मुलाकात की और कोतवाली के नये ट्रेनी सीएसपी व आईपीएस उदय किरण के द्वारा लगातार मीडिया कर्मियों से किये जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत की श्री सलूजा ने कहा की नई पोस्टिंग के दौरान ही इस तरह का व्यवहार ठीक नही है ट्रेनी अफसर ने थाना स्टाफ़ को तुगलकी फरमान जारी कर मीडिया कर्मियों को थाने नही घुसने देने कहा है ऐसे में मीडिया कैसे काम करेगी वही ये तो मीडिया की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान लगा रहे है ट्रेनी अफसर ने उस समय अपनी सीमा लांघ दी जब नये एसपी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने वरिष्ट पत्रकार निर्मल माणिक से भी दुर्व्यवहार किया इससे पूर्व भी ट्रेनी अफसर ने मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार किया है अगर आगे ऐसा चलता रहा तो पत्रकार उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे इधर आईजी ने श्री सलूजा की बातों को ध्यान से सुना और ट्रेनी अफसर को बुलाकर समझाइश देकर पत्रकार जगत के साथ आमजन से भी अच्छी तरह व्यवहार करने का आश्वसन दिया आईजी ने कहा की मीडिया का काम खबरे निकाल कर अपना काम करना है अगर हम ही सहयोग नही करेंगे तो गलत मैसेज जाएगा..

वरिष्ट भाजपा नेता भी नाराज..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनी आईपीएस उदय किरण अपनी वर्दी का ज्यादा ही धौस दिखा रहे है दो दिनों पूर्व उन्होंने भाजपा के एक नेता को  निगम के एल्डरमैन के सामने जमकर चाटे जड़े बताया जाता है की उक्त नेता सीपत क्षेत्र में अपनी बख्त रखता है सरकंडा थाने में हुई इस घटना में एल्डरमैन देखता रहा और ट्रेनी अफसर भाजपा नेता को चाटे लगाते रहे वही इस बात से नाराज भाजपा के वरिष्ट नेता ने आईजी को छत्तीसगढ़ भवन तलब किया और कार्यकर्ताओं से ठीक तरीके से पेश आने आईजी को फटकार लगाई साथ ही ट्रेनी अफसर को अपने व्यवहार में नरमी लाने की हिदायत भी दी..

You May Also Like

error: Content is protected !!