आजाद-हिन्द ट्रेन में मिले विस्फोटक का दो दिन बाद भी सुराग नहीं..

बिलासपुर आजाद हिंद एक्सप्रेस में विस्फोटक से भरे बैग मिलने के दो दिन बाद भी रेलवे पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में नाकाम है ।

इस मामले में आरोपियों को पकड़ना तो दूर रेलवे पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि इसके पीछे किसी की नियत क्या थी । पुलिस के लिए यह जांच का बिंदु है कि कहीं ट्रेन उड़ाने या फिर किसी अन्य साजिश के तहत विस्फोटक को ट्रेन में तो नहीं रखा गया था ।

गौरतलब है कि हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में बीते गुरुवार को निर्धारित समय पर जब ट्रेन ओडीशा के ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के जनरल कोच में एक संदिग्ध बैग मिला । पूछताछ के दौरान यात्रियों ने इस बैग को अपना ना होना बताया । रेलवे पुलिस द्वारा बैग के निरीक्षण में विस्फोटक पाया गया जिससे अफरा तफरी मच गई. तमाम यात्री ट्रेन छोड़ बाहर निकल गए ।
फिर आरपीएफ द्वारा बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया । बैग में 50 किलो से अधिक का बारूद पाया गया।

इस मामले में खास बात यह है कि ओडिशा का ब्रजराजनगर,सुंदरगढ़,राउरकेला इलाके नक्सल प्रभावित हैं ।

You May Also Like

error: Content is protected !!