रायपुर. प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर व Eow और Acb चीफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर जगत विजन पत्रिका की सम्पादिका को जान से मारने देने की धमकी के लगे आरोप के बाद अब मामला सीएम तक पहुंच गया है और सम्पादिका ने शिकायत पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है।
राज्य के वरिष्ट आईपीएस अफसरों पर गंभीर आरोप लगने की बात अब आम हो गई है। Eow और Acb के मुखिया मुकेश गुप्ता पर जगत विजन पत्रिका भोपाल की सम्पादिका विजया पाठक को ट्रक से कुचलवा कर उनके परिवार वालो को नुकसान पहुंचाने के आरोप की चिंगारी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह तक पहुंच गई है।पत्रिका की सम्पादिका ने सीएम को पत्र लिख सारे घटनाक्रम से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि एडीजी द्वारा पद का गलत उपयोग कर उन्हें धमकाया जा रहा है. पत्रिका में एडीजी की आज तक जो भी कारगुजारियों को छापा गया सब तथ्यात्मक और संख्यातमक है इसके बाद भी इस तरह की धमकियां मीडिया की आजादी पर कुठाराघात है। जगत विजन की सम्पादिका ने पत्र में कहा है कि अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी एडीजी मुकेश गुप्ता की होगी। उन्होंने सीएम से न्याय दिलाने की मांग की है।