बिलासपुर. विश्वविद्यालय छात्रसंघ तथा अभाविप ने एमएससी प्रथम सेमेस्टर के ख़राब परिणाम के विरोध में कुलपति को ज्ञापन सौपा। विभिन्न महाविद्यालयों के परिणाम लगातार असंतोषप्रद हैं, जिससे सभी पीजी सेमेस्टर के छात्र छात्राएं प्रभावित हैं. इससे शैक्षणिक जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है और उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. नतीजों में सुधार के लिए आज छात्र छात्राओं ने कुलपति के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि जल्द से जल्द कुछ अहम् निर्णय लिए जाएं, वरना छात्र छात्राओं को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ,रूपा अलवानी ,आकाश यादव,सौरभ पटेल,रामशिला,आयुष तिवारी,अवंतिका साहू,बरखा शर्मा,आशा कुमारी,भारती साहू,योगेश,रश्मि पटेल,दिव्या कौशिक,सुमन पटेल समेत अन्य प्रभावित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।