कलेक्टर ने किया अंतरराज्यीय सीमा चेक पोस्ट का निरीक्षण, संदिग्ध और अवैध परिवहन की सघनता से जांच करने के दिए निर्देश

महासमुंद. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने बुधवार रात बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लारीपुर और धोड़कसा अंतरराज्यीय सीमा पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेम साहू, पिथौरा एसडीएम रविराज ठाकुर सहित आला अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कलेक्टर ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों से जानकारी ली और कहा कि चेक पोस्ट से किसी भी तरह की अवैध परिवहन ना हो, यहां से गुजरने वाले संदिग्ध और अवैध परिवहन की सघनता से जांच किया जाए.

उन्होंने यहां पर नियुक्त स्थैतिक टीम से भी जानकारी ली. बता दें कि जिले में 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमे 24 घंटे चेक करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आचार संहिता लगने के बाद सभी चेक पोस्ट में सघनता से चेकिंग की जा रही है. जिससे अवैध शराब और राशि भी जब्त किया जा रहा है. वहीं कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू ने भी घोड़ारी के पास स्थैतिक टीम के साथ चेकिंग कर रहे हैं. जिससे चुनाव में होने वाली गड़बड़ी से बचा जा सके. कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किसी भी संदेहास्पद और गैरकानूनी गतिविधियों में कड़ी करवाई की जाएगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!