बिलासपुर.कलेक्ट्रेट में नामांकन का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को गेट के बाहर रोक कर अभद्रता करना सिटी मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया।जिसके विरोध स्वरूप सारे पत्रकार कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर बैठ गए और काफी मानमनोवल के बाद कलेक्टर से चर्चा कर विरोध समाप्त किया।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर सिटी मजिस्ट्रेट ए आर टंडन और एक नायब तहसीलदार ने नामांकन दाखिले का कवरेज कर रहे पत्रकारों को अंदर जाने से रोक दिया प्रशानिक अधिकारियों ने सभी मीडिया कर्मियों को आई कार्ड दिखाए बिना अंदर नही जाने नही दिया जाएगा बोलकर और अभद्रता में उतारू हो गए।इधर इस बात से गुस्साए पत्रकार कलेक्ट्रेट के मेन गेट में बैठ गए और अपना विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान कुछ वरिष्ट पत्रकारों ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट का व्यवहार ठीक नही है दो दिनों से वह अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।मीडिया कर्मियों के गेट में बैठने की खबर जैसे ही कलेक्टर पी दयानंद को मिली उन्होंने अपने कुछ मातहतों को भेज मीडिया कर्मियों को शांत होकर काम करने का आग्रह करवाया मगर पत्रकार नही माने कुछ देर बाद कलेक्टर ने सभी पत्रकारों को अपने कक्ष में बुलवाया और पत्रकारों की व्यथा सुनकर आश्वस्त किया कि आगे इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति नही होगी जिसके बाद सभी पत्रकार शांत हो गए।