तखतपुर.जाना पहचाना चेहरा हर्षिता को त्रिकोणीय मुकाबले में बढ़त दे रहा है महिला आयोग की अध्यक्ष और विद्युत नियामक आयोग की सदस्य के नाते उनका गांव गांव में संपर्क रहा है. जन समस्याओं पर भी वे सक्रीय रही हैं।
उन्होंने क्षेत्र में काफी काम किया है अनेक संगठनों को वे सीधे तौर पर सकारात्मक गतिविधियों में मदद करती रही हैं यही वजह है कि उन्हें पहचान का संकट नहीं है कांग्रेस प्रत्याशी के सामने पहचान का संकट है क्षेत्र की ठाकुर लाबी के समर्थन के कारण कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में ब्राह्मण समुदाय नहीं आएगा ऐसी स्थिति में बड़ा वोट बैंक कांग्रेस से कटेगा।
सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस के लिए जोगी कांग्रेस के संतोष कौशिक बने हुए हैं संतोष कौशिक जोगी कांग्रेस और बसपा के परंपरागत वोट हासिल करेंगे जाहिर तौर पर इससे कांग्रेस कमजोर हो रही है जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा।
राजनीतिक पंडित कहते हैं कि जैसे-जैसे संतोष कौशिक बढ़त बनाएंगे वैसे वैसे भाजपा को मदद मिलेगी।
ऐसे लगा झटका..
सकरी क्षेत्र में राकेश तिवारी सहित प्रभावशाली नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है इसके बाद शहर से लगे इलाके में कांग्रेश की कमर टूट गई है।