” कानूनगो और लेखपाल ,बरेली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए “

बरेली (omgnews.co.in)। बरेली में कानूनगो व लेखपाल को जमीन की तूताबंदी के लिए रिश्वत लेने रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। दोनों ने एक किसान से चार-चार हजार रुपये एडवांस के तौर पर मांगे थे। जबकि कुल 36 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे।

शेरगढ़ के नगरिया कला गांव निवासी बद्री प्रसाद ने जमीन की तूताबंदी के लिए तहसील में आवेदन किया था। बकौल बद्री प्रसाद, स्थानीय कानूनगो अमर ¨सह यादव व लेखपाल सत्यदेव गंगवार ने उनसे 36 हजार रुपये रिश्वत मांगी। किसान बद्री ने काफी हाथ-पैर जोड़े लेकिन दोनों को तरस नहीं आया। तब बद्री ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर सुरेश दत्त मिश्र डीएम से मिले। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपर सांख्यिकी अधिकारी सूर्य प्रकाश व एक्साइज इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा को गवाह के तौर पर टीम के साथ भेजा। बद्री ने कानूनगो व लेखपाल दोनों से बातचीत की। बहेड़ी नगर पालिका के ठीक सामने जूस के ठेले पर चार-चार हजार रुपये बतौर पहली किस्त दोनों को देना तय हुआ। टीम ने पहले ही चार-चार हजार के नोट अलग कर लिए। उन पर केमिकल लगा दिया। इसके बाद छह सदस्यीय टीम ने घेराबंदी करते हुए किसान को केमिकल लगे आठ हजार रुपये के नोट देकर कानूनगो व लेखपाल को देने के लिए भेजा। शाम साढ़े चार बजे जैसे ही लेखपाल व कानूनगो ने रुपये अपने हाथ में लिए, एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। बुधवार को जेल भेजे जाएंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!