कोरोना की जंग में निभाए अपनी भागीदारी और पढ़े आशुतोष की कलम से दीप हिम्मत का जलाओ मुश्किलों में..

देश और राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है हर कोई इस संक्रमण की लड़ाई में जीत हासिल करने की जुगत में है ताकि आने वाला समय देश का भविष्य इस संक्रमण से बच सकें। दुर्ग के आदर्श नगर निवासी आशुतोश ताम्रकार जो कि पिछले कुछ समय से राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम भिलाई में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदम से प्रेरित होकर देशवासियों के नाम दीप हिम्मत का जलाओ मुश्किलों में के साथ चंद लाइने लिखी है। ‘OMG NEWS NETWORK’ को श्री ताम्रकार द्वारा भेजी गई कविता को आप सब भी जरूर पढ़े और कोरोना की जंग में खुद और अपने परिवार समेत आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी निभाए..

दीप हिम्मत का जलाओ मुश्किलों में,
सर न अपना तुम झुकाओ मुश्किलों में..

सीढियों का कब तलक लोगे सहारा,
हौसलों को आज़माओ मुश्किलों में..

मंज़िलें गर कारवां से चिढते हैं तो,
बस अकेले बढते जाओ मुश्किलों में..

दास्तां तूफ़ानों की कब तक सुनेंगे,
कुछ चिरागों की सुनाओ मुश्किलों में..

सिर्फ़ ख़ुशियां ज़िन्दगी भर मत तलाशो,
कभी ग़म के गीत गाओ मुश्किलों में..

You May Also Like

error: Content is protected !!