बिलासपुर. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित एक चैनल के खुली बहस कार्यक्रम में जनता के सवालों की लाठी झेल ना सके और गर्मियाए शहर विधायक और प्रदेश के मंत्री अमर अग्रवाल एक सवाल से इतना तिलमिला गए कि बीच मे कायर्क्रम छोड़ के चलते बने।
सोमवार की दोपहर देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में शहर की जनता और राजनीतिक दलों के बीच एक चैनल के खुली बहस कायर्क्रम में संजीवनी एक्सप्रेस 108 योजना के सवाल पर मंत्री कुछ यू तिलमिलाए की वह सवाल और कायर्क्रम को बकवास बोलते हुए बीच से ही चलते बने।एक घण्टे इस कायर्क्रम में मंत्री से 15 सालो में स्वास्थ,सीवरेज और खासकर सिम्स की बदहाल व्यवस्था को लेकर किए गए सवालों पर उनकी कमियों- खामियों और लेटलतीफी को स्वीकार किया वही सीवरेज परियोजना को शहर में वर्ष 2010 के सवाल का उत्तर देकर कहा कि शहर में 2005 से सीवरेज का काम चल रहा है इस बीच आ रही लगातार खामियों को दूर करने का प्रयास जारी है।इधर जब मंत्री ने संजीवनी एक्सप्रेस की उपलब्धियो का बखान करना शुरू किया तो जनता के बीच से इसे यूपीए सरकार द्वारा बनाए जाने के बाद बीजेपी सरकार द्वारा लागू करने हो हल्ला किया तो मंत्री अमर अग्रवाल चिड़चिड़ा गए और कायर्क्रम को बीच मे ही छोड़ चल दिए।
मंत्री को लगती रही गर्मी और समर्थको की मस्ती..
कार्यक्रम के बीच बीच मे सवालो की गर्मी से मंत्री बार बार अपना मुंह पोछते नजर आए तो वही उनके समर्थक जनता के बीच पंखे कूलर की हवा में मजे लूटते रहे बीजेपी के अलावा के कांग्रेस और जकांछ पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ भी मौजूद थी जो अपने नेता के सवालो के जवाब पर तालिया पीटते रहे।वही मंत्री के चले जाने के बाद कांग्रेसी हॉल में भाजपाइयों को ढूढते नजर आए मगर सब मंत्री के साथ निकल चुके थे वही कुछ देर बाद मंत्री के एक्का दुक्का समर्थक चुपके से अंदर आए और पीछे की कुर्सी पकड़ बैठ गए।
छोटी जोगी का चमचा देता रहा टिप्स..
मंत्री के जाने के बाद देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में एक और वकया हुआ चैनल के पत्रकार जकांछ से प्रत्याशी बृजेश साहू और कांग्रेस नेत्री वाणी राव से सवाल कर कायर्क्रम को आगे बढ़ाया तो वही सामने की कुर्सी पर बैठे कांग्रेसियो को अमित जोगी का एक समर्थक वाणी राव से जकांछ छोड़ पुनः पार्टी में वापस आने के सावल पूछने का टिप्स देता रहा।हालांकि कांग्रसियों ने इस बात को मजाक में लिया और बृजेश साहू को टारगेट करने में लग गए।