गोचर भूमि को चर रहे उत्खनन माफिया, प्रशासन को शिकायत

बिलासपुर.ग्राम पोड़ी चारागाह भूमि में अवैध उत्खनन करने की शिकायत करते हुए ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, ग्रामीणों ने खनिज विभाग से मिली भगत करने का आरोप लगाया, सिटी मजिस्टेªट ने कोटा एसडीएम से जांच कराने का आश्वासन दिया।

कोटा रोड के गांव पोड़ी और चोरभट्ठीखुर्द के गांव के गौचर भूमि पर पिछले कुछ दिनों से भूमाफियाओं के द्वारा पोकलेन से अवैध उत्खनन की जा रही थी। गौचर भूमि में उत्खनन होते देख ग्रामीणों ने विरोध किया तो भूमाफिया भाग गए । लेकिन पुनः खनिज विभाग से मिलीभगत कर उत्खनन शुरू कर दिया। गौचर भूमिमें उत्खनन करने से नाराज ग्रामीण रमाशंकर कौशिक, तरूण कौशिक, राजेन्द्र कौशिक, विजय और अन्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के महाल नंबर 2 चोरभट्ठीखुर्द, चोरभट्ठीकला और पोड़ी के मध्य 50 एकड़ भूमि समझौता सरंक्षित है। इस भूमि पर भू माफियाओं की नजर पड़ी हुई तथा वे खनन कर रहे जिसका विरोधक रने पर भाग गए लेकिन खनिज विभाग से मिलीभगत कर पुनः उत्खनन कर रहे है। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के एस पैकरा से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोटा एसडीएम से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।                        

You May Also Like

error: Content is protected !!