रायपुर. नक्सल अभियान में लगे इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर आज मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग खेत में करानी पड़ी। एेसा उस वक्त हुआ जब नारायणपुर से एक घायल जवान को रायपुर लाया जा रहा था। इसमें अगर थोड़ा विलंब होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इमरजेंसी लैंडिंग शाम करीब 6 बजे के आसपास हुई तब हल्का अंधेरा छाने लगा था लेकिन थोड़ा और घना अंधेरा होता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
रायपुर आते समय अभनपुर के करीब IAF के हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो गया और अचानक अभनपुर के भरेंगा गांव में एक खेत में उसे उतारना पड़ गया। सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद रायपुर एयरपोर्ट आथिरटी को इसकी सूचना दी गयी. फ्यूल आने के बाद हेलीकाप्टर को रवाना किया गया और फिर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया जा सका।