बिलासपुर. रमन सरकार बच्चों की पढ़ाई और शिक्षाकर्मियों के बजाए शराब बेचने को महत्व देकर पियक्कड़ों की फौज खड़ी कर रही है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि एक तरफ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है तो 16 माह से आधी रात मयखाने खोलवाए गए हैं। शायद शराबखोरी ही विकास यात्रा का मुद्दा है। श्री पांडे ने आगे कहा सड़क पर उतरे शिक्षाकर्मियों को डंडे के जोर धमकाया गया, उनकी मागे न मानकर ठेके पर शिक्षा व्यवस्था दे दी गयी है जिसका कांग्रेस विरोध करती है।
सीवरेज पर डामर लेप..
शहर में सीवरेज के ४२० करोड़ के भ्रष्टाचार को छुपाने चुनावी डामर लपेटा जा रहा है पूरी परियोजना ने लोगों को जान माल के नुकसान का दस साल से दंश दिए हैं।श्री पांडे ने कहा ठेकेदारों के घटिया तरीके से डाले चुनावी डामर से जख्म और हरे हो रहे हैं।मंत्री को जनता के पैसे की बर्बादी पर जवाब देना चाहिए.