बिलासपुर-सीसीएफ उड़न दस्ता की टीम ने लोरमी से सागौन दरवाजे को शहर खपाने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी बढ़ई का काम करते है वही दरवाजे की कीमत करीब बीस हजार रुपये आकी गयी है
वन विभाग के सीसीएफ उड़न दस्ते को खबर मिली की लोरमी के सोनबँधा के जंगलों से अवैध सागौन की लकड़ी का दरवाजा बना कर दो युवक सरकंडा में कही खपाने जा रहे है मौके पर पहुची टीम के लोगो ने देखा कि होण्डाई चौक के पास रिक्शा में दो सागौन के दरवाजों को लाया जा रहा है जिसके बाद उड़न दस्ते की टीम में दरवाजो समेत लोरमी निवासी पीटर मसीह और रामशंकर आनंद को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोनबंधा के जंगल से लकड़ी लाकर किसी के आर्डर पर माल डिलवरी देने आए थे पकड़ी गई लकड़ी की कीमत बीस हजार रुपये बताई जा रही है..