जकांछ के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार पर लगाया आरोप,चुनाव आयोग से पूछा आखिर क्यों हुआ प्रेस कांफ्रेंस में बदलाव..

बिलासपुर.जनता कांग्रेस जे के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ भाजपा के रमन सिंह सरकार पर लगाया गंभीर आरोप पान्डेय ने कहा कि जब भारत निर्वाचन आयोग ने सुबह 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने की बात कही गई थी तो अचानक उसमें बदलाव करते हुए 3.00बजे क्यो किया गया इसकी क्या वजह थी

निर्वाचन आयोग इसे स्पष्ट करे कहीं ऐसा तो नहीं है कि भारत निर्वाचन आयोग भाजपा और मोदी सरकार के प्रभाव में कार्यकर रही है जिसका साफ उदाहरण है कल 3.00 बजे तक मोदी जी के अन्य राज्यों में कार्यक्रम आयोजित थे वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भी कार्यक्रम 3.00बजे तक थे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने 12.00 बजे तक अपने कैबिनेट की बैठक बुला कर विभिन्न चुनावी फायदे के लिए निर्णय लिया चाहे जनता के लिए चाहे पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन के अलावा और भी कई फैसले लिए गए वो सारे फैसले अवैध है आदर्श आचार संहिता के उलंघन है।

जनता कांग्रेस जे के प्रदेशा प्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग कि है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ रमन सिंह सरकार ने जो फैसला कल कैबिनेट में लिया गया है उसे तत्काल रोक लगाते हुए सभी आदेश को निरस्त कर आदर्श आचार संहिता का पालन कर अपने निष्पक्ष होने का उदाहरण जनता के समक्ष पेश करे।

पान्डेय ने आगे कहा है कि अगर ऐसा नही होता है तो हमें विवश होकर न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा अगर रमन सिंह सरकार को यह निर्णय लेना था तो एक दिन पहले क्यो नही लिया कल ही अचानक क्यो बैठक बुलाई गई जो निर्णय कल लिया गया वह निर्णय दो दिन पहले क्यो नही लिया गया जब सरकार को मालूम था की 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने की पूरी संभावना थी।

You May Also Like

error: Content is protected !!