बिलासपुर.अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली खाखी की रफ्तार आज भी कितनी धीरे है इसका नजारा सिम्स के मेन गेट पर देखने को मिला किसी काम से सिम्स सकरी थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर सिम्स आये आरक्षक उस समय पानी पानी होना पड़ा जब भरी भीड़ के बीच थाने की कंडम बोलेरे चालू नही हुई।
Omg news network फोटो स्टोरी के माध्यम से आपको हलाकान पुलिस कर्मी की दास्तान दिखा रहा है। पहले तो काफी मशक्कत कर सिपाही ने सिम्स के गार्ड से गाड़ी का बोनट खुलवाया और एक तार को हिलाने बोलकर ले देकर सेल्फ मारा और गाड़ी चालू हो गई मगर एक कदम में ही कंडम गाड़ी ने दम तोड़ दिया।
इधर गाड़ी के बंद होने से सिपाही ने फिर से उसे चालू करने का प्रयास किया लेकिन कोशिश नाकाम रही बाद में सिम्स के गार्ड और पुलिस चौकी के कुछ स्टाफ को बुलाकर धक्का देकर गाड़ी को सिपाही ने चालू करना चाहा मगर बदकिस्मती से इस तरकीब ने कंडम पेट्रोलिंग गाड़ी चालू नही हो पाई।कुछ देर बाद उक्त सिपाही ने गाड़ी बंद होने की वजह जानने के लिए एक लकड़ी लिया और डीजल टैंक खोलकर अंदर के हालात जानने का प्रयास किया कुलमिलाकर सकरी थाने के पेट्रोलिंग वाहन की स्थिति देख काफी देर तक सिपाही परेशान रहा तो वही इस नजारे को देख आसपास के लोग खाखी की बेबसी की चर्चा में लगे रहे।