टूटते परिवार की सुलह कराई मानव अपराध विंग ने..

बिलासपुर. मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण विंग ने पति-पत्नी के बीच हुई अनबन से उपजे विवाद को खत्म कर एक परिवार को टूटने से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

संगठन की सदस्य सविता गंधर्व और नियंता भदोरिया ने बताया कि पहल से एक परिवार टूटते टूटते बच गया ग्राम नवलपुर के नवनीत पाटले एवं उनकी पत्नी प्रतिभा पाटले का कुछ समय से अनबन के चलते दोनों ने अलग होने का फ़ैसला कर लिया था और अपने इस झगड़े के वजह से वह दोनों बच्चों को अपने अपने पास रखने की ज़िद में कोर्ट तक जा पहुँचे अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ के समक्ष पुत्र को अपने संरक्षण में प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया वही इस मुद्दे के बारे मे मानव अधिकार अपराध नियंत्रण विंग को भनक लगी तो तत्काल पाटले दंपत्ति के पास पहुच कर पति और पत्नी और परिजनों को समझाया कि ऐसे कदम से परिवार बिखर जायेगा और बच्चों की जिंदगी खराब हो जाएगी जिसके बाद दोनों ने मानव अपराध विंग की बात समझते हुये आपसी सहमति से समझौता कर लिया एक परिवार बिखरने से बच गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!