बिलासपुर.शहर के हुक्मरान शहर को अच्छे से बसा नही पाये और सोंच समझ कर विकास नही किया इन्हें जनता की तक़्लीफो से कोई नही सरोकार।शहर मे जितनी भी दुकाने व कॉमप्लेक्स है या आवासीय परिसर इन सबकी अनुमती शासन ने दिया है। किसी दुकान मे या मॉल मे यदि जनता जा रही है तो उस दुकान को अनुमती शासन ने दिया है जनता के पास चाहे जो भी साधन हो वो तो वहां जाएगा ही क्योंकि उसको वहां जाने पर मजबूर किसने किया शायद शासन ने लेकिन उनके वाहन यातायात पुलिस उठा रही हैै और जुर्माना देना पड़ रहा है लेकिन उसकी कितनी गलती है क्यो उसका वाहन उठा कर ले जाया गया। उसने कोई अनुमती दुकान या मॉल या कॉमप्लेक्स खोलने की नही दिया और शहर मे पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त नही है लेकिन दण्ड जनता को भुगतना पड़ रहा है यह कितना सही है सच तो ये है कि अत्याचार तो जनता के उपर हो रहा है।शहर मे भय का माहौल है आम आदमी घर से निकलता है तो एक डर बना हुआ है कहीं उसका वाहन पुलिस न उठा ले जाये। यातायात पुलिस अपना कार्य कर रही है लेकिन जनता पर जुल्म हो रहा है। इसके लिये निगम भी पूरी तरह से जिम्मेदार है।
You May Also Like
हेड कांस्टेबल की मौत का मामला: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सरकार और पुलिस को कटघरे में किया खड़ा, पूछ रहे पांडेय आखिर किस अफसर की प्रताड़ना से आदिवासी भाई मेश्राम ने मौत को गले लगाया जांच का विषय, इधर मृतक का दुखी बेटा बोला कि मेरे पापा.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on हेड कांस्टेबल की मौत का मामला: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सरकार और पुलिस को कटघरे में किया खड़ा, पूछ रहे पांडेय आखिर किस अफसर की प्रताड़ना से आदिवासी भाई मेश्राम ने मौत को गले लगाया जांच का विषय, इधर मृतक का दुखी बेटा बोला कि मेरे पापा.
वीडियो- वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय बसंत शर्मा की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण, भावुक होकर कहा विषम परिस्थितियों में भी नही झुका बसंत,गमगीन माहौल में कांग्रेस नेत्री का सेल्फी ड्रामा सीएम ने झड़का.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on वीडियो- वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय बसंत शर्मा की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण, भावुक होकर कहा विषम परिस्थितियों में भी नही झुका बसंत,गमगीन माहौल में कांग्रेस नेत्री का सेल्फी ड्रामा सीएम ने झड़का.