बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए जिले के तमाम प्राइवेट कालेजों से सीएम के नाम मोटी रकम वसूलने की चर्चा जोरों पर है।समारोह में प्रदेश के मुखिया के आगमन की दुहाई देकर जमकर चंदा वसूली की गई हैं।
‘OMG NEWS NETWORK’ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा के व्यवसाय से जुड़े एक अरपा पार के कांग्रेस नेता के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने जिले के सभी प्राइवेट कॉलेजों से दीक्षांत समारोह के लिए एक-एक लाख रुपए की डिमांड किया था वो भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने कर यूनिवर्सिटी के सर्वोच्च पदों पर विराजमान लोगों ने सीएम के समारोह में आने का आईना दिखा कर कालेजों से मोटी रकम ऐंठी है।सूत्र बताते हैं की उक्त कांग्रेस नेता ने बिचौलिए की भूमिका निभाई और अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी को दीक्षांत समारोह के बहाने सीएम का नाम सामने कर हर प्राइवेट कॉलेज से चंदा वसूली करने फ्री का ज्ञान भी दे दिया।मालूम हो कि 14 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे प्रदेश की राज्यपाल और सीएम को न्योता भेजा गया फिलहाल सीएम इस समारोह में आएंगे या नही अभी उनका कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नही पहुचा हैं।