बिलासपुर. 28 व 29 अप्रैल और 5 व 6 मई को ब्लॉक के कारण यात्री गाड़ियां अभी से लड़खड़ाने लगी हैं। शहर से लगे बिल्हा और दाधापारा स्टेशनों के बीच मेंटेनेंस वर्क के कारण रूट ब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान 6 ट्रेनें प्रभावित होंगी। गर्डर बिछाने और ओएचई,पटरी मरम्मत कार्य होंगे । इससे 28 अप्रैल और 5 मई को छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी । अगले दिन 29 अप्रैल व 6 मई को बिलासपुर से ही दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस बनकर छूटेगी । यह ट्रेन बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द रहेगी । इसी तरह 28 अप्रैल और 5 मई को बरौनी से रवाना होकर तीसरे दिन 30 अप्रैल व 7 मई को पहुंचने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस उसलापुर तक ही चलेगी । इसके अलावा अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 29 अप्रैल व 6 मई को उसलापुर में ही दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी । 29 अप्रैल व 6 मई को ही टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही रोक दी जाएगी। इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर से इतवारी के बीच रद्द रहेगी । गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर 30 अप्रैल व 7 मई को गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर और रायपुर के बीच नहीं चलेगी।
रद्द होनेवाली तीन ट्रेनें..
# रायपुर-इतवारी पैसेंजर अप्रैल व 7 मई को।
# इतवारी-रायपुर पैसेंजर 1 व 8 मई को।
# रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 1 व 8 मई को।
नियंत्रित होनेवाली गाड़ियां
#12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 29 व 30 अप्रैल और 6 व 7 मई को बिलासपुर में 15 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।
#अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को भी इसी तिथि पर भाटापारा ब बिल्हा में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
#मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को रायपुर में 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।