हरिमोहन मस्तूरी
बिलासपुर. मस्तूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन बोर का खनन का कार्य हो रहा हैं, परन्तु इसके लिए शासन से अनुमति नही ली जा रही है. प्रतिबंध के बावजूद बिना अनुमति के बोर खनन से पर्यावरण प्रभावित हो रहा हैं।
मस्तूरी एसडीएम के निर्देश से स्थल पर पहुँचे नायब तहसीलदार सुश्री तुलसी साहू ने ग्राम मटिया स्थित पटवारी हल्का नम्बर 31 के निवासी सोनचन्द चेलके द्वारा बिना अनुमति का बोर खनन करने एवं कराने वाले से अनुमति पत्र की जानकारी चाही. वे किसी भी प्रकार की अनुमति देने में असमर्थ रहे. इस पर कार्यवाही करते हुए बोर मशीन वाहन क्र. TN5999 को जप्त कर मस्तूरी थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया. उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रकरण प्रेषित किया गया है। ग्रीष्म मौसम के प्रारंभ होते ही स्थानीय लोगों द्वारा अन्य राज्यों से बोर मशीन किराये पर लाकर नगर सहित क्षेत्र में बोर खनन का कार्य किया जाता हैं जिसकी एवज में उन्हें लम्बी राशि का लाभ होता हैं। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में अवैध बोर खनन सहित अवैध उत्खनन करने वाले लोगों में हडकंप मच गया है.