बघेल ने कहा- रेणु का जवाब मिल गया..

बिलासपुर .छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि नगर विधायक ने जो भी काम लिया है वे कई वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से कहा कि नगर विधायक ने कई बड़े काम सीवरेज परियोजना, अरपा विकास प्राधिकरण एवं अन्य बिलासपुर के लिए लिया है। इन सभी कामों को दस वर्ष के अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक एक भी काम पूरा नहीं हुआ है। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने रेणु जोगी पर कार्रवाई के प्रश्न पर कहा कि पार्टी ने नोटिस दिया था उन्होंने जवाब दिया है। वहीं कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी में ही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और किसानों को डराने और धमकाने का कार्य कर रही है। ग्रीष्मकालीन फसल लेने पर बिजली काटने और जेल भेजने की धमकी, शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त और निलंबित करने की धमकी। भाजपा के राज में किसानों को अपनी ही खेतों में फसल लेने के लिए अनुमति लेनी पड़ रही है यह बड़ा ही दुर्भाग्य जनक है।

लेकिन किसी को डरने की जरूरत नही है क्योंकि यह आदेश मौखिक है न कि लिखित.

You May Also Like

error: Content is protected !!