बोर्ड परीक्षाओं का शैलेश ने किया निरीक्षण,डीएवी स्कूल में गंदगी देख जताई नाराजगी..

बिलासपुर.विधायक और माध्यमिक शिक्षा मंडल के नवनियुक्त सदस्य शैलेश पांडेय ने माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर उपस्थित थे उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल में निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और परीक्षा के संबंध में केंद्र अध्यक्ष और प्राचार्य से जानकारी भी ली । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है इसके लिए शहर के सभी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विधायक और माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियुक्त सदस्य शैलेश पांडेय ने बोर्ड परीक्षा के निरीक्षण के लिए निकले और डीएवी स्कूल का निरीक्षण किया उन्होंने केंद्र अध्यक्ष और प्राचार्य से परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अन्य जानकारी ली इसके बाद परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के बीच क्लास रूम में पहुंचे जहा नगर विधायक ने गंदगी देख नाराजगी जताई और प्राचार्य से कहा कि स्कूलों में हमेशा सफाई रहनी चाहिए। खासकर जब विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हो तब श्री पांडेय ने डीएवी स्कूल के अधोसंरचना और फर्नीचर के संबंध में जानकारी ली और इसे जल्द ही बढ़ाने की बात कही आउर इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए शैलेश पांडेय ने सेंट जोसेफ स्कूल का भी निरीक्षण किया उन्होंने स्कूल प्रबंधन से वहां की समस्याओं के बारे में भी जाना और केंद्र में अनुपस्थित विद्यार्थियों अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

You May Also Like

error: Content is protected !!