बिलासपुर. चुनाव अब धीरे धीरे त्योहार के बाद परवान चढ़ रहा है बिलासपुर विधानसभा सीट से एक अच्छे शिक्षा विद प्रत्याशी और दूसरे कुशल राजनीतिक जिनमे 20 सालो का अनुभव और चुनाव मैनजमेंट का बेहतर सलीका तो वही इन सब के सामने शैलेश पांडेय की इमेज टकराएगी जिसका परिणाम प्रचार प्रसार के दौरान मतदाओं के बीच देखने को मिल रहा है।
इस बार बिलासपुर विधानसभा सीट का चुनाव काफी रोचक होगा कांग्रेस की ओर से अपनी अच्छी छवि को लेकर काफी चर्चित शिक्षा विद शैलेश पांडेय है तो वही उनके सामने 20 सालो का अनुभव लिए कुशल राजनीतिक बीजेपी से प्रदेश के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल दोनो के ही बीच टक्कर काफी जमकर चल रही है चुनाव प्रचार के दौरान जहा एक ओर मंत्री जिले और प्रदेश के विकास का बखान कर जनसंपर्क में लगे है तो वही शैलेश पांडेय की अच्छी इमेज के चलते खूद मतदाता उनकी ओर खिंचे चले आ रहे है।जनसंपर्क के दौरान श्री पांडेय को शहर वासियों का काफी अच्छा रुझान मिल रहा है तो वही मंत्री अमर अग्रवाल की अपने मैनजमेंट के बल पर रणनीति तैयार कर चुनावी दंगल में जुटे हुए है।इस बार शैलेश पांडेय की लोकप्रियता और ईमेज के सामने वैसे तो बीजेपी अपना सारा दमखम लगा रही है तो जोगी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बृजेश साहू इन दोनों के बीच अपनी तैयारी में लगे हैं लेकिन शायद इस बार जोगी के सिपाही की जमानत जप्त ना हो जाए।