भाजपा नेता के रिश्तेदार के कोल डिपो पर पुलिस का छापा..

बिलासपुर. जिलों में धड़ल्ले से जारी अवैध कोल डिपो के खिलाफ आईजी के निर्देश पर देर रात छापामारी की गई. खनिज विभाग की टीम के साथ पथरिया में संचालित प्रदेश भाजपा संगठन के एक प्रमुख नेता के रिश्तेदार के कोल डिपो में छापा मारा है

मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात आईजी दीपांशु काबरा के निर्देश पर मुंगेली जिले के पथरिया मार्ग में संचालित अवैध कोल डिपो में खनिज विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापामारी की गई. कारवाई के दौरान डिपो में काफी मात्रा मे कई टन कोयला पाया गया मगर किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले मुंगेली एसपी पारुल माथुर ने बताया कि उक्त कोल डिपो संचालक से कोल सम्बंधी दस्तावेज पेश करने कहा गया है. जहां भी अवैध कोल डिपो की शिकायत मिलेगी कारवाई जरूर की जाएगी. ये बात समझ से परे है कि पुलिस ने पथरिया मार्ग के जिस कोल डिपो में रेड किया वह भाजपा प्रदेश संगठन के एक वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार का बताया जा रहा है लेकिन कुछ इलाकों में हाथ डालने से पुलिस और खनिज विभाग फिर चूक गया. बताते हैं इन्हें पीएचक्यू में पदस्थ एक वरिष्ट पुलिस असफर की शह मिली है. इधर मुखबिरी पर ही पुलिस अन्य कोल डिपो पर करवाई का डंडा चला रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!