बिलासपुर . छत्तीसगढ़ में बढ़ती महंगाई एवं सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल के वैट टैक्स कम न करने केनिर्णय के खिलाफ कांग्रैसियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री निवास का घेराव करने के लिये पहुंचे लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारी कांग्रेसियों को राजेंद्र नगर चौक पर गिरफ्तार कर सरकंडा थाने भेज दिया।
गौरतलब हो कि कांग्रेस के द्वारा सत्तारुढ़ भाजपा को लगातार कई मुद्दों पर घेरने का काम कर रही है। इस कड़ी में बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य सरकार को घेरने की नियत से आज कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में कार्सकर्ता एकत्रित हुये और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये रैली की शक्ल में नेहरु चौक पहुंचे। कांग्रैसियों ने सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा वैट टैक्स कम न करने के निर्णय के खिलाफ जमकर हमले किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के गलत नीति और महंगाई पर एक के बाद एक हमले करते नजर आये। इस सभा के बाद भीड़ मंत्री अमर अग्रवाल के निवास स्थान को घेरने केलिये रवाना हुई। इसके पूर्व आंदोलन के मद्देनजर पहले से ही मंत्री के निवास के कई मीटर दूरी पर राजेंद्र नगर चौक स्थित स्थान को बेरीकेटस से घेर दिया गया। इसके चलते आंदोलनकारी मंत्री निवास पर नहीं पहुंच पाये। आंदोलनकारी को रोकने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। कांग्रैसियों का काफिला राजेंद्र नगर चौक पहुंचा. इस दौरान पुलिस के जवान पहले से कमान संभाल लिये थे। कांग्रेसी जैसे ही मंत्री निवास की ओर आगे बढऩे की कोशिश कर रहे थे उसी दरमियान पुलिस जवानों ने उन्हें रोका. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेसी और पुलिस बल में विवाद एवं हल्की झड़प हुई। जिसके चलते स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आंदोलनकारी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर सरकंडा थाने भेज दिया। आज इस आंदोलन में प्रमुख रुप से अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, शेख नजीरुद्दीन, शेख गफ्फार, भुनेश्वर यादव, राजेश पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, शैलेष पांडेय, अरुण तिवारी, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष सीमा पांडेय, शोभा चाहिल, आशा सिंह, तृप्ती चंदा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।