बिलासपुर. हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में कितने पौधे लगाए गए इसका हिसाब नगरीय कल्याण मंत्रालय स्थानीय निकायों से मंगा रहा है लेकिन मंत्री के क्षेत्र में नगर निगम सैकड़ो पौधों को पालीथिन में आज तक सड़ा रही है। बताते हैं इनके लिए आज तक जगह तय नहीं हो सकी।
लखीराम आडिटोरियम और विवेकानंद उद्यान के बीच में बारिश के समय एक ट्रेक्टर पौधे लाए गए थे। इन पौधों को नगर निगम ने वन विभाग ने मंगा तो लिया लेकिन उसके अधिकारी, पार्षदों के सहयोग से इन्हे रोपित करने के लिए आज बारिश बीतने के बाद भी जगह तय नहीं कर पाए। नतीजा सुलभ काम्पलेक्स के पीछे ये नन्हें पौधे आज भी पालीथिन में सड़ रहे है। नगरीय कल्याण विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखकर इस योजना के तहत रोपे गए पौधे की जानकारी मंगाई है। आंकड़ों में तो सब कुछ सही बता दिया गया लेकिन ओएमजी न्यूज नेटवर्क ने जमीनी हकीकत की पड़ताल की तो सामने आया कि आज भी जगह-जगह सैकड़ों पौधे धूल खाते पड़े हैं। जाली और पानी के अभाव में सूख चुके हैं। नगरीय कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल के चुनाव क्षेत्र में पौधों के इस बुरे हाल के बारे में महापौर कि शोर राय ने कहा कि जल्द ही जगह देखकर इन्हें रोपित किया जाएगा। उन्होंने मातहत अधिकारियों को पौधरोपण अभियान के तहत किसी तरह का भुगतान जमीन निरीक्षण करने के बाद करने का निर्देश दिया।