बिलासपुर. शहर के छत्तीस मॉल में दो स्पा सेंटर में पुलिस वे छापामार कर सात थाई बालाओं समेत ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया. आधे घंटे पहले स्पेशल क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस के दो सिपाहियों के सुराग पर छापे मारी की गई. इसमें मसाज करने के लिए थाईलैंड से बुलाई गई लड़कियां सपड़ाई हैं. मसाज केन्द्र के दोनों संचालकों समेत मसाज कराने आए दो युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने लंबी कार्रवाई की गरज से मामले को दबाए रखा है.मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले 36 माल के दो स्पा सेंटरों मे पुलिस ने छापामारी कर संदिग्ध परिस्थितियों में दो ग्राहक समेत मसाज पार्लर के संचालकों से पूछताछ हो रही है.
कोतवाली के ट्रेनी सीएसपी व आईपीएस उदंती किरण को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की 36 माल के औरा व अमाया स्पा सेंटरों में मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसके बाद सीएसपी ने कोतवाली थाने के आरक्षक प्रमोद सिंह और अनूप किंडो को सूचना की तस्दीक के लिये लगाया. खबर सही मिलने के बाद पुलिस मे अपने मुखबिर को मसाज पार्लर में ग्राहक बनाकर भेजा और देर शाम साइबर सेल की टीम के साथ दोनों स्पा सेंटरों में एक साथ छापामारी की गई.पुलिस को अलग अलग मसाज पार्लर से संदिग्ध अवस्था मे थाईलैंड की युवतियों के साथ शहर के दो युवक मिले. वहीं दोनों मसाज पार्लर के दो संचालको समेत 7 थाई युवतियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. बताया जाता है की इन स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार बकायदा मंथली और साल भर का पैकेज ग्राहकों को देकर चलाया जाता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गये सभी लोगो से पूछताछ कर रही है.इस कारवाई ने सिविल लाइन पुलिस को कटघरे मे खड़ा कर दिया है क्योकि दोनो मसाज पार्लर सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे आता है और छापामारी ट्रेनी आईपीएस और उनकी टीम कर रही है जिससे स्पा सेंटरों और सिविल लाइन पुलिस की साठगांठ नजर आ रही है