मस्तूरी के परियोजना अधिकारी की चुनाव आयोग से शिकायत मगर कारवाई पेंडिंग..

बिलासपुर.मस्तूरी परियोजना अधिकारी रवि कुमार शर्मा की मस्तूरी के आगे लगता है चुनाव आयोग भी नदमस्तक है यही कारण है कि चुनाव आयोग से शिकायत के बाद भी परियोजना अधिकारी को अब तक नही हटाया गया है।

मस्तूरी के परियोजना अधिकारी के खिलाफ
मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम भटचौरा निवासी सदानंद मारकंडे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें जल्द हटाने की मांग की थी उन्होंने बताया कि
बताया कि रेडी टू ईट वितरण में शर्मा की शिकायत है वहीं राजनीतिक कार्यों मे इनकी संलिप्तता की शिकायत हो चुकी है। परियोजना अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ करवाई नहीं की जा रही है।

आरएसएस कार्यकरता या अधिकारी..

बताया जाता है कि परियोजना अधिकारी स्वयं को आरएसएस का कार्यरकता बताते है
और ये भी कहते है कि सरकार के रहते कोई उनका कुछ नही बिगाड़ सकता ।

भाजपा नेता से भी करीबी..

जानकारी के मुताबिक परियोजना अधिकारी रवि शर्मा मस्तूरी के एक भाजपा नेता के करीबी है जिसके संरक्षण में वो बाकी रेडी टू इट संचालकों को परेशान करते है हाल ही में इन्होंने मस्तूरी रेडी टू इट के 9 में से 5 समूहों का कार्य इसी भाजपा नेता को सौंपा था ,जिसे लेकर प्रताड़ित समूह संचालकों ने परियोजना अधिकारी की शिकायत मंत्रालय स्तर पर की लेकिन अधिकारी की ऊंची पहुँच के कारण अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

You May Also Like

error: Content is protected !!