मीडिया के मसले में सरकार बदली पर कलेक्टरी नहीं..

बिलासपुर.सरकार बदल गई मगर अफसरशाही कम होने का नाम ही नही ले रही है जिस भूपेश सरकार ने चुनाव के पूर्व अपने संकल्प पत्र में मीडिया आयोग गठन का वादा किया था उसके विपरीत हो रहा है आलम यह है कि पत्रकारों को काम खोजना पड़ रहा है इधर प्रेस कांफ्रेंस के बहाने पत्रकारों को चमकाईटिस भरे लहजे में सिर्फ अपनी बात थोपने को लेकर आईएएस संजय अलंग ने बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा कर कलेक्टर ने पत्रकारों से पंगा ले लिया है।

जिले के कलेक्टर संजय अलंग ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणाम की तिथि और उन दिन की व्यवस्था को लेकर अपनी बातें साझा की या कहे कुर्सी का रौब दिखाकर पत्रकारों को चमकाया यह बात किसी के गले के नीचे नही उतर रही हैं चुनाव के पूर्व अपने संकल्प पत्र में जिस भूपेश सरकार ने मीडिया आयोग बनाने का वादा किया था उसी सरकार के अफसर बेलगाम हो गए हैं पिछ्ली सरकार में जिस तरह अफसरशाही हावी थी उसी तर्ज पर आईएएस और आईपीएस अफसर राज्य को चला रहे हैं।आलम यह है कि पत्रकारों को काम खोजना पड़ रहा है और जिन कलमकारों की खबरों से आमजन रूबरू होती है वही कलमकार अपनी बात अफसरों के सामने नही रख पा रहे हैं।कलेक्टर संजय अलंग ने जिस तेवर से पत्रकारों से बातचीत कर अपनी बातें थोपी उससे यह तो साफ हो गया है कि बे वजह कलेक्टर साहब मीडिया से एक बार दो दो हाथ करने के मूड में दिख रहे हैं वह भी उस समय जब भूपेश सरकार हर वर्ग का खास ख्याल रख रही हैं ऐसा लगता है कि कलेक्टर श्री अलंग सरकार से अलग जाकर काम करना चाहते हैं।कलेक्टर ने जो कहा वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पत्रकारों से उलझे कलेक्टर की बातों को लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर का लहजा और हो गया पत्रकारों से पंगा..

लोकसभा चुनाव का मतगणना कार्य 23 मई को होना है जिसके लिए कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। गुरुवार को इसी व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर ने मंथन सभा कक्ष में पत्रकारों को बुलाया था उन्होंने व्यवस्था की जानकारी तो दी साथ ही कलेक्टर ने चेतावनी भरे लहजे में पत्रकारों से बात की कलेक्टर ने रिक्वेस्ट नही ऑर्डर,पत्रकारों की एक एक गतिविधियों के रिकार्ड करने सहित एफआईआर तक कि बात कही मंथन सभा कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने ऐसे ही लहजे में बात की .

You May Also Like

error: Content is protected !!