बिलासपुर. नई दुनिया के बेनर तले आज गुरुवार को महापौर किशोर राय टेलीफोन लाइन पर जनता के लिए सुलभ हुए। सीवरेज का सवाल गहराने पर उन्होंने लाइन डिस्कनेक्ट कर दी। इससे पहले उन्होंने सीवरेज को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि जल्द ही राजधानी की खोदाई करेंगे।
दोपहर बारह से एक बजे के बीच किए गए एक काल जिसमें बीते वर्षों में शहर की बुनियादी सुविधाओं के लिए जितना पैसा लग चुका है उतने में तो नया रायपुर की तरह नई टाउनशिप बस जाती, योजनाओं क ी लागत और समय बढऩे के जवाब में के जवाब में महापौर ने कहा कि ऐसा नहीं सारे काम हो रहे हैं। हां, सीवरेज के काम में विलंब हुआ है लेकिन यह योजना भविष्य के लिए पर्यावरण और स्वास्थ्य की गरज से जरूरी है। नहीं तो जमीन के नीचे का पानी दूषित हो जाएगा और आने वाली पीढ़ी परेशान होगी। ये सही है कि काम में विलंब हो गया है लेकिन अब सिर्फ दस बारह किलोमीटर का काम ही बाकी है जो जल्द पूरा हो जाएगा। सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा गया कि जब रायपुर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीवरेज की मनाही कर दी है तो । महापौर ने कहा कि सीवरेज का काम पूरे प्रदेश में होना है। इसके लिए मंत्री बृजमोहन जी ने भी सहमति दे दी है, राजधानी में भी सीवरेज का काम जल्द शुरू होगा। इस पर और सवाल होने से पहले उन्होंने टेलीफोन लाइन काट दी।
1