रमन कैबिनेट के संविलियन के फैसले से गुरूजियों की बल्ले-बल्ले..

बिलासपुर.रमन कैबिनेट के शिक्षाकर्मियों के संविलियन के फैसले से गुरुजियों में खुशी है पर नेताओं में कुछ बिंदुओं को लेकर मतभेद भी है । शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने बताया कि वो संविलियन के इस निर्णय का स्वागत हैं लेकिन संपूर्ण संविलियन की अपनी लड़ाई को वो आगे भी जारी रखेंगे । शिक्षक पंचायत ने समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन और उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान लाभ की मांग की थी जिसे सरकार ने 8 वर्ष से अधिक अनुभव की बाध्यता से बांध दिया है ।शर्मा ने बताया सरकार से पत्र के माध्यम से संपूर्ण संविलियन की मांग जारी रखेंगे ।

रमन कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक जुलाई 2018 तक 8 वर्ष तक सेवा अवधि पूर्ण करने वालों का शिक्षा विभाग में सम्पूर्ण संविलियन कर लिया जाएगा, जिससे कुल 1 लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियों को लाभ होगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!