रतनपुर. कोटा डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रमेंद्र मानिकपुरी द्वारा विश्व विद्यालय प्रबंधन पर FIR कराने के बाद यहां का सियासी तापमान बढ़ गया है. नगर कांग्रेस महिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवक्ता शैलेश पांडे के खिलाफ झूठी शिकायत करने को लेकर आज रतनपुर थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
रतनपुर के कांग्रेसजनों ने बेबुनियाद आरोप लगाने वाले प्रमेंद्र मानिकपुरी के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग ज्ञापन में की है। बिलासपुर में अरपा बचाओ आंदोलन कर रहे प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे पर झूठा आरोप लगा कर कोटा थाने में भाजपा सत्ता के इशारे पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज की गई है. इसे राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए कहा गया कि जिस प्रकार शैलेष पांडे मुखर रूप से भाजपा के सामने उतरे हैं और पोल खोल रहे हैं जिससे भाजपा का जनाधार खिसक गया है. आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है इससे भयभीत होकर भाजपा नेता थाने का सहारा ले रहे हैं. लोगों पर राजनीतिक षड्यंत्र रचकर फर्जी एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।
इसी संदर्भ में झूठी एफआईआर लिखाने वाले प्रमेंद्रमानिकपुरी पर एफआईआर एवं गिरफ्तारी की मांग की गई है।