बिलासपुर. कोतवाली थाने से चंद कदम दूर श्री राम प्लाजा में देर रात बे वजह ऑफिस खोलकर बैठे एक बीजेपी नेता और उसके एक साथी की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया है वही घंटो थाने में बिठाने के बाद दोनों से पूछताछ कर समझाइश देकर थाने से चलता कर दिया।
शनिवार की देर रात सीएसपी कोतवाली निमेश बरैया को सूचना मिली कि श्री राम प्लाजा में पिछले कई दिनों से बीजेपी नेता अशोक मिथुन अपने कुछ साथियों को लेकर देर रात तक मजमा लगाए रखता है इधर सीएसपी ने शिकायत को पुख्ता करने कोतवाली थाने से स्टाफ को भेजा तो पता चला कि अशोक मिथुन और उसका साथी अनिल गुलहरे ऑफिस का शटर खोल कर बे वजह बैठे हुए थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों से लॉक डाउन के दौरान देर रात में ऑफिस में बैठे रहने का कारण पूछा तो दोनों पुलिस को गोल मोल जवाब देने लगे इधर सीएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों को थाने लाकर बिठा दिया सीएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से श्री राम प्लाजा में उक्त लोगो द्वारा देर रात तक ऑफिस खोल कर बैठेने की कंप्लेन मिल रही थी मैंने थाना स्टाफ को ऑफिस की चेकिंग कर दोनों को थाने लाने कहा था पूछताछ में दोनों ने बताया कि श्री राम प्लाजा में चौकीदार को खाना देने गए थे जिसके बाद थोड़ी देर ऑफिस में टीवी देखने बैठ गए वही ऑफिस का शटर खराब होने के कारण ऑफिस खुला हुआ था।पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को घंटो थाने में बिठाया रखा और दुबारा ऐसा नही करने की चेतावनी देकर थाने से रवाना कर दिया है।