विधानसभा चुनाव 2018: छत्‍तीसगढ़ में इलेक्‍शन की प्रशासनिक तैयारियां शुरू..

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन भी किया, जिसमें ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी गई.

कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रथम चरण की चेकिंग (एफएलसी) के लिए नियुक्ति प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. सुबह से शुरू हुई यह कार्यशाला देर शाम तक चली इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई सहित उनके कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव ओ.पी. साहनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया.

शहर पहुची ईवीएम मशीन..

आगामी विधानसभा चुनाव के मदद्देनजर गुरुवार की दोपहर 6 ट्रको में हैदराबाद से ईवीएम मशीने शहर पहुची जिसे कलेक्ट्रेट परिसर पुराने जिला पंचायत कार्यालय के पास बनी बिल्डिंग में अधिकारियों की देख रेख में रखा गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!