वीडियो-मनहरण पांडे के कार्यों को याद करते बुजुर्ग हर्षिता को दे रहे आशीर्वाद,तखतपुर को मिलेगा सक्रिय प्रतिनिधि..

तखतपुर.राजनीति में अब ऐसे अच्छे काम करने वाले जनप्रतिनिधि कम ही दिखाई पड़ते हैं ,जिनके काम दशकों बाद भी लोग याद रखें ।तखतपुर क्षेत्र में बुजुर्गों के बीच जब भाजपा की युवा प्रत्याशी हर्षिता पांडे जाती हैं तो बुजुर्ग उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके पिता को याद करते हैं।

स्वर्गीय मनहरण लाल पांडे क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता रहे हैं। लगातार चुनाव जीतते हुए वे मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने तखतपुर क्षेत्र में कोपरा जलाशय का निर्माण करवाया। उन्हीं के कार्यकाल में अरपा भैसाझार योजना की नींव रखी गई। श्री पांडे ने उस दौर में विद्युतीकरण के लिए भी अभियान चलाया। आज उन गांवों में बिजली जगमगा रही है ।श्रीमती हर्षिता पांडे जब जनसंपर्क के लिए जाती हैं तो बुजुर्ग स्वर्गीय पांडे को याद करते हैं। वे जन-जन से जुड़ कर उनकी समस्याओं का समाधान करते थे। अंचल को खुशहाल बनाने में उनका योगदान आज भी लोग नहीं भूलते और वे हर्षिता को आशीर्वाद देकर पांडे जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। तखतपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। भाजयुमो में संगठन का काम करने के बाद वे राज्य बिजली नियामक आयोग की सदस्य बनी। इसके बाद महिला आयोग की सदस्य ,फिर उन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पूरे राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया ।आयोग की शिकायतों की सुनवाई और निराकरण के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा करने और महिला संसद के आयोजन से उन्होंने देशभर में सुर्खियां बटोरी। अपने कार्यों से उन्होंने युवाओं के बीच भी अच्छी लोकप्रियता हासिल की है।इसी सक्रियता के कारण उन्हें भाजपा ने तखतपुर से प्रत्याशी बनाया। जनसंपर्क के दौरान उन्हें इसी वजह से अच्छा समर्थन मिल रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!