बिलासपुर 23 मई। शहर के रिहायशी इलाके टिकरापारा, विनोबा नगर, मगरपारा, तालापारा, कतियापारा, जूना बिलासपुर, कुदुदंड तथा नेहरू नगर समेत कई इलाकों में पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई वार्डों में जल स्तर नीचे चले जाने से बोरिंग फेल हो गया है और लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पिछले १० दिनों से निगम का जल विभाग टिकरापारा, मगरपारा, तालापारा तथा कतियापारा में पानी पहुंचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। आज भी शहर के कई वार्डों में नगर निगम ने टैंकर से पानी पहुंचाया है। फिर भी तालापारा तथा कतियापारा में घरों में गंदा पानी की शिकायत मिली है। आज विकास भवन में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बोरिंग की जा रही है। वहीं चांटीडीह, चिंगराजपारा, राजकिशोर नगर एवं खमतराई, बहतराई में भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जल स्तर नीचे चला गया है।