बिलासपुर.नामांकन के बाद स्कूटनी प्रक्रिया में जहा एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने मंत्री अमर अग्रवाल के नामांकन फार्म में आपत्ति दर्ज नही कराया तो वही बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें घेरना चाहा मगर कामयाबी हासिल नही हुई।
कलेक्ट्रेट में दूसरे चरण के चुनाव संबंधी जिले से सभी दलों के प्रत्याशियो के नामांकन फार्म की स्कूटनी पूरी की गई।कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडेय और बीजेपी से मंत्री अमर अग्रवाल का नामंकन फार्म वैसे तो सही पाया गया मगर निर्वाचन कार्यालय में भी बीजेपी शैलेश पांडेय को घेरने से पीछे नही हटी बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी आपराधिक रिकॉर्ड छिपा रहे है मगर निर्वाचन अधिकारी से इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया इधर शैलेश पांडेय ने मंत्री के नामांकन पर किसी तरह का कोई आपत्ति नही मढ़ कर नो आब्जेक्श कहा।
मुझे कोई आपत्ति नही..पांडेय
इस बारे में शैलेश पांडेय ने बताया कि मुझे किसी तरह की कोई आपत्ति नही है बीजेपी वाले अपना काम कर रहे है और मैं अपना काम मैंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है।