बिलासपुर. जिले की पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने चलाए जा रहे साइबर मितान की एक कड़ी बिल्हा नगर में पहुची। ट्रेनी डीएसपी के साथ बॉलीवुड एक्टर ने जनप्रतिनिधियों व आमजनों के बीच साइबर क्राइम को रोकने और इससे बचाव के आवश्यक टिप्स दिए।
एक कदम साइबर क्राइम की रोकथाम की ओर अभियान की टीम ने बिल्हा जनपथ कार्यालय सभा कक्ष में बिल्हा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री सृष्टि चंद्राकर एवं स्टाफ द्वारा साइबर मितान आम जनता को सतर्क एवं जागरूकता के लिए अभियान के तहत साइबर मितान अभियान के मुख्य अतिथि मुंबई से पधारे बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली ने अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की की बिलासपुर पुलिस साइबर मितान का जगह जगह आयोजन कर आम नागरिकों को समझाइस देते हुए अपने जीवन की बचत पूंजी को किसी अन्य व्यक्तियों को ना दें मोबाइल या व्हाट्सएप के जरिए अपना गोपनीय नंबर ना बताएं एटीएम का उपयोग सावधानी के साथ दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हुए करें इस कार्यक्रम में नगर पंचायत बिल्हा के अध्यक्ष प्रतिनिधि धनवा राम भोसले उपाध्यक्ष नानक रेलवानी सभापति रज्जू डेहरिया प्रीतम बांधे पार्षद शत्रुघ्न निषाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जोगी पार्षद प्रतिनिधि सीताराम बृज साहू मोइन कुरैशी कोमल ठाकुर मनोज वर्मा एवं बिल्हा के जागरूक नागरिक एवं युवा उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन बिल्हा थाना के प्रभारी प्रशिक्षु बीएसपी सुश्री सृष्टि चंद्राकर ने की।