सिटी बस और ऑटो वालों पर भी ट्रेफिक पुलिस करेगी सख्ती-एसपी

बिलासपुर.शहर की यातायात व्यवस्था को सरल बनाने पुलिस विभाग ने ट्रैफिक थाने को पांच नये जोन में बाटा है. हाईकोर्ट की सख्ती और नवनियुक्त आईजी के निर्देश पर इन नए थानों में बीट प्रभारी नियुक्त करने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने की तैयारी की है.

बिलासा गुड़ी में मीडिया से रूबरू होते एसपी मयंक श्रीवास्तव ने बताया की शहर की यातायात व्यवस्था के लिए अब सख्ती से कारवाई की जाएगी. इसके लिये यातायात थाना हाईकोर्ट, मंगला ,कोतवाली, सरकंडा और लिंक रोड को चिन्हित कर अपने अपने क्षेत्रों में कार्य विभाजन किया गया है. थानों की तर्ज पर पुलिस कर्मियों से काम लिया जाएगा जिसके लिये सभी जोन में बीट प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.साथ ही सेक्टर विभाजन भी किया गया है. नवनियुक्त आईजी दीपांशु काबरा के निर्देश पर सारी रूपरेखा तैयार की गई है. यातायात थाने का मुख्यालय वर्तमान जगह पर ही रहेगा. वहीं आने वाले दिनों में एक ट्रैफिक डीएसपी की नियुक्ति भी की जाएगी. नए पांचो जोन के थानों में 4 निरीक्षक,1 सूबेदार,1 एसआई,11 एएसआई,22 हवलदार और 159 सिपाहियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है. साथ ही अतिरिक्त बल आवश्कता के लिये होमगार्ड की मदद ली जाएगी. एसपी ने बताया की यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर तीन तरीकों से चालानी कारवाई कर सीधा कोर्ट भेजा जाएगा. वहीं पार्किंग और रोड़ पर सिटी बस और आटो खड़ा कर यात्रियों को बैठाने वालों की गाड़ियों की सीधी जप्ती का निर्देश दिया गया है.वही एडिशनल एसपी ट्रैफिक रोहित बघेल को एसपी ने शुक्रवार की शाम से ही सख्ती से कारवाई करने कहा है

You May Also Like

error: Content is protected !!