सीएम की दावेदारी से बघेल का यू टर्न, कहा- परम्परा नहीं..

बिलासपुर. मुख्यमंत्री की दावेदारी से यूटर्न लेते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि पार्टी में ऐसी परम्परा नहीं है।
प्रेसवार्ता में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री के दावेदार के नाम की घोषणा करने की परिपाटी नहीं है। संगठन में आंतरिक लोकतंत्र जीवित है इसलिए ऐसी बातें होती रहती है। भूपेश ने कहा कि बीजेपी में रमन सिंह के बाद दूसरा नाम जो भी आया उसे साइड लाइन कर दिया गया।अजीत जोगी पर कहा कि कांग्रेस को निपटानेवाले अब चले गए और भाजपा की मदद करने में लगे हुए हैं । यहां टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सरकार के ही पुलिस आलाधिकारी बोलते हैं कि यदि भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गए तो झीरम-2 घटना घट सकती है। ऐसे में सीएम का यह कहना कि भूपेश को यदि विकास देखना है तो दन्तेवाड़ा जाएं सन्देह पैदा करता है ।

जोगी के इलाके में वनाधिकार..

बघेल ने आगामी मई महीने में पेन्ड्रा में आयोजित आदिवासी रैली पर कहा कि इसमें वनाधिकार को मुख्य मुद्दा बनाया जाएगा ।

You May Also Like

error: Content is protected !!