Omg ब्रेकिंग-सीएम को घेरेंगे स्वास्थ विभाग के अनियमित कर्मचारी,सौपेंगे ज्ञापन..

बिलासपुर.चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे अनियमित कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के साथ सरकार को झुकाने आमरण अनशन शुरू कर दिया है वही सीएम के आगमन को लेकर आंदोलनकारी उन्हें अपनी मांगों के सवालों से घेर कर ज्ञापन सौपने की रणनीति बना रहे हैं।

प्रदेश के करीब 54 विभाग के अनियमित कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं पिछले कुछ दिनों से आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांग पर कैबिनेट की बैठक के बाद भी जब कोई हल नही निकला तो मंगलवार से अनियमित कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का मन बना लिया और आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।इस आंदोलन को राजधानी में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आये कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा है।इधर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के शहर आगमन को लेकर स्वास्थ विभाग की जिला इकाई अनियमित कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल में कार्य्रकम के दौरान सीएम को अपनी मांगों से अवगत करा ज्ञापन देने की रणनीति बनाई जा रही है।जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ विभाग के अनियमित कर्मचारी सीएम से उनकी मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान क्यो नही दिया जा रहा जैसे सवाल करने के मूड में है।

संघ के पदाधिकारी ने किया इंकार..

स्वास्थ विभाग के अनियमित कर्मचारियो द्वारा सीएम को ज्ञापन देने की बात से बिल्हा के एक संघ पदाधिकारी साफ इंकार कर रहे हैं उन्होने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नही है वे कल रायपुर जाएंगे जो भी प्रोग्राम बनेगा सुबह सूचित कर दिया जाएगा।

राजधानी से पहुँचगे लोग..

मिली जानकारी के अनुसार सीएम से मिलकर अपनी मांगों को रखने अनियमित कर्मचारी संगठन के बड़े पदाधिकारी रायपुर से आएंगे जिसे लेकर तैयारियां चल रही है।

You May Also Like

error: Content is protected !!