रायपुर। राजधानी में मंगलवार को राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक ऑटो डीलर का शव उसके ऑफिस में फंदे से झूलता मिला। सीडी काण्ड में नाम होने मौत का मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। हालाकि आत्महत्या की वजह अज्ञात बनी हुई है।
रिंकू खनूजा (45) ऑटो डीलर था। उनका ऑफिस राजेंद्र नगर में है। रिंकू सोमवार सुबह से घर से निकला लेकिन घर वापस नहीं आया।मंगलवार की सुबह 9 बजे उसने घर वाले मोबाइल पर मैसेज किया।जिसमे मेरा आखिरी नमस्कार लिखा हुआ था।इससे परिजन घबरा गए और ऑफिस के पड़ोसियों को इस बात की सूचना दी। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। भीतर फंदे से रिंकू का शव लटक रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया है।
सीडी कांड में था नाम..
सीबीआई के पास कैलाश मुरारका और शहर के एक बड़े व्यवसायी के साथ ही मृतक रिंकू खनूजा पर भी सीडी बनाने के पुख्ता सबूत है। सोमवार को तीनों को पूछताछ के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा था। रिंकू पूछताछ में मौजूद नहीं हुआ और मंगलवार को उसका शव लटकता हुआ मिला।