बिलासपुर.तखतपुर ग्रामीण अंचल में आज लोक सुराज के पहले ही दिन सुराज दल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । ग्रामीणों ने सुराज दल को तीन घन्टे तक बंधक बनाए रखा । बाद में जल्द सड़क बनाये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सुराज दल को छोड़ा । यह मामला तखतपुर के ग्रामपंचायत बहतराई के आश्रित गांव दबेना का है । दबेना गांव पूर्णरूप से आदिवासियों का गांव है । गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2013 में हुए ग्राम सुराज के दौरान ही ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से गांव तक सड़क बनाने का आश्वासन मिला था जो आज 4 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका । ग्रामीणों ने 4 साल पहले भी सुराज दल को बंधक बनाया था । जैसे ही आज सुराज दल गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने दल का उग्र विरोध करना शुरू कर दिया । बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने दल को पंचायत भवन में बंधक बना दिया । जब दल और ग्रामीणों के बीच बहस हो रही थी तब अधिकारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी भी दे डाली । इससे ग्रामीण और ज्यादा बौखला गए और फिर सुराज दल को बंधक बना लिया । आपको जानकारी दें कि वर्ष 2013 में जब ग्रामीणों ने सुराज दल को बंधक बनाया था तब तखतपुर की तत्कालीन एसडीएम फरिहा आलम सिद्दीकी ने ग्रामीणों से सड़क बनाये जाने का लिखित में आश्वासन दिया था जो सड़क चार साल भी नहीं बन पाई। आज सुराज दल ने जब दुबारा ग्रामीणों से जल्द सड़क बनाये जाने को लेकर आश्वासन दिया तो फिर बंधक दल को छोड़ा गया ।