सुशील मोदी बोले- CBI को देना है जवाब, रेलवे टेंडर स्कैम में कार्रवाई पर जदयू ने उठाये सवाल, रेलवे टेंडर घोटाला

रेलवे टेंडर स्कैम में कोताही बरतने का आरोप लगाकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने सवाल उठाए हैं. जदयू के इस सवाल के जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि इस संबंध में सीबीआई को जवाब देना है.

​जदयू रेलवे टेंडर घोटाला ने  मामले में रेल मंत्रालय द्वारा एक अधिकारी पर मुकदमा चलाने की इजाजत देने में देरी करने पर मंगलवार को सवाल उठाए थे. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने पूछा था कि सीबीआई और रेलवे की तरफ से इस मामले में कोताही क्यों बरती जा रही है? इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर करने का संदेश दिया.

You May Also Like

error: Content is protected !!