दुर्ग.स्कूली वाहनों को सड़क दुर्घटनाओ से रोकने के लिए रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षको को 4 पाइंट का निर्देश जारी कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया है।
आईजी ने इन चारों पाइंट से रेंज के पुलिस अधीक्षको को अवगत कराया है की वे अपने ट्रैफिक थाना प्रभारियो से सुनिश्चित करें कि ज्यादातर इन वजहों से सड़क दुर्घटना होती है।
इन निर्देशों पर दिया जोर..
स्कूल वाहन के ड्राइवर का वेरिफिकेशन लाईसेंस की जांच।
शराब पीकर स्कूल वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई।
तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई।
स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाहन चालकों व स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई।