बिलासपुर. हाईकोर्ट के जस्टिस और अधिवक्ता के मध्य हुए बहस की जानकारी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को देने के बाद सिंगल बेंच के काम से विरत रहने का फैसला किया।
हाईकोर्ट के जस्टिस आरपी शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा और धीरेन्द्र पांडेय की एक प्रकरण की पैरवी के दौरान जस्टिस से हुई बहस के बाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मामले जानकारी चीफ जस्टिस टीबी थोट्टाबिल को दी। इसके बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने जस्टिस आर पी शर्मा के कोर्ट के कामों से विरत रहने का निर्णय लिया।
बार एसोसिएशन के इस निर्णय के बाद जस्टिस आरपी शर्मा के कोर्ट में किसी भी प्रकरण की सुनवाई नही हुई ।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके केशरवानी ने बताया कि मामले जानकारी मंगलवार की शाम को ही चीफ जस्टिस को दे दी गई है। इसके बाद मामले का निराकरण नहीं होने तक जस्टिस शर्मा के कोर्ट में किसी भी प्रकरण की सुनवाई नहीं होगी।