अनुराग की मौत पर भड़के विधायक ने कहा अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ करवाई होगी, पीड़ित परिवार को 1 लाख मिलेगा मुआवजा..

बिलासपुर. चांटीडीह काली घाट के पास टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर हुई मजदूर के मासूम बेटे की मौत के बाद नगर विधायक ने मामले की सच्चाई जानने मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है वही विधायक ने कलेक्टर, माइनिंग डिपार्टमेंट और निगम आयुक्त को दिशा निर्देश देकर अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ करवाई करने का निर्देश देकर बेहतर तरीके से मामले की जांच करने कहा है।मंगलवार की सुबह नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने चांटीडीह के अरपा काली घाट का निरीक्षण किया अमृत मिशन के नाम पर की गई टंकी की खुदाई में गिर कर हुई मजदूर महेश साहू के 8 वर्षीय बेटे अनुराग की मौत को लेकर विधायक ने अवैध उत्खनन को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने पीड़ित परिवार और काली घाट के रहवासियों से बात कर सारे घटनाक्रम का जायजा लिया अरपा नदी से लगे आसपास के घरों को देख विधायक ने अभिभावकों से आग्रह किया की बच्चों को नदी किनारे नहाने खेलने ना भेजे वही मोके पर माइनिंग विभाग के अफसरों को तलब कर सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध उत्खनन करने वालो के ख़िलाह कारवाई करने का निर्देश दिया।पीड़ित परिवार को 1 लाख का मुआवजा..

विधायक ने मौके पर ही कलेक्टर से बात कर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 1 लाख की मुआवजा राशि दिलाने कहा वही अरपा काली घाट के आसपास शौचालय और घाट निर्माण के साथ के खतरे का संकेत बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है।

अमृत मिशन का मामला नही..विधायक

विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि मैं खुद ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों को लेकर मौके पर गया था इस घटना में मासूम अनुराग की मौत से मैं भी काफी दुखी हूं शहर में सरकारी योजनाओं के नाम पर जो पहले घटना हुई ऐसा मेरे रहते ना हो मैं पूरी कोशिश कर रहा हु पहली बात तो यह इस घटना को अमृत मिशन की योजना का नाम देना गलत है अरपा नदी की रेत के भीतर पानी बहुत है अवैध उत्खनन की वजह से गड्ढे में बच्चा फस गया था मैंने मौके पर ही कलेक्टर और निगम आयुक्त को घटना की जांच कर अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ करवाई करने कहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!